छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने उठाया जगदलपुर में PM आवास योजना की शिकायत का मुद्दा, मंत्री ने जवाब में कही ये बात…
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज चौथा दिन है। सदन में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष नेताओं ने जमकर हंगामा किया तो वहीं बार-बार सदन से वाकआउट भी किया। इस बीच नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने जगदलपुर में शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana in Jagdalpur) की शिकायत पर कार्यवाही की जानकारी मांगी। इस योजना के तहत आवास योजना के लिए पार्षद द्वारा अवैध वसूली का मामला प्रकश में आया उसकी शिकायत भी हुई लेकिन उस पर एफआईआर कब हुई?
मंत्री शिव कुमार डहरिया में दिया नेता प्रतिपक्ष को ये जवाब
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री शिव डहरिया ने कहा की 9 फरवरी 2022 को शिकायत मिली थी 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है और गिरफ्तारी भी की गई है जो पात्र हैं उन्हें प्रधानमंत्री आवास दिया जाता है।
– प्रकरण में आरोपी को बचाने का भाजपा ने लगाया आरोप
आसंदी की ओर से निर्देश शिकायतकर्ता की याचिका पर कार्यवाही की जाए, मामले में पूर्ण रूप से जांच कराई जाए। भाजपा ने आरोप लगाया हैं की पात्र लोगों को आवास आवंटन नही कराया जा रहा, कब तक कराया जायेगा पात्रों को आवास उपलब्ध? भाजपा विधायको का सदन में हंगामा करते हुए जम कर नारेबाजी