नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में चैत्र नवरात्र के मौके पर दो साल बाद दंतेश्वरी मंदिर में होंगे भव्य आयोजन, मंदिर से जुड़ी हैं ये मान्यताएं…
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में बहुत ही प्राचीन स्थान है जहां पर माता दंतेश्वरी का मंदिर है।परंपरा से देवी दन्तेश्वरी बस्तर राज्य के आदिवासियों की कुलदेवी हैं। इसे काकतीय राजाओं की कुलदेवी भी माना जाता है। इस साल चैत्र नवरात्री के मौके पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में जश्न का माहौल होगा। पूरे दो साल बाद चैत्र नवरात्री के मौके पर माँ दंतेश्वरी के मंदिर में भव्य आयोजन होने जा रहा है।
बता दें की 2 अप्रैल से शुरू होने वाले महापर्व पर दो साल बाद दंतेश्वरी मंदिर में पूरी धार्मिक आस्था और भव्यता के दर्शन होंगे। शनिवार को दंतेश्वरी टैंपल कमेटी की बैठक में ये फैसला लिया गया। इस बैठक में विधायक देवती कर्मा और मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कलेक्टर दीपक सोनी के साथ ही जन प्रतिनिधि और मंदिर के प्रधान पुजारी शामिल हुए।
इसके साथ ही अब तक मिली जानकरी के अनुसार नवरात्र के दौरान मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए सशुल्क दर्शन की शुरूआत भी इस बार की जा रही है।