छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में अब ऑनलाइन होंगी कॉलेज की परीक्षांए, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जारी हुआ आदेश

रायपुर। प्रदेश में लम्बे समय से ऑनलाइन परीक्षा की मांग(online exam request) कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए 2021-22 की शेष परीक्षाएं ऑनलाइन मोड़ (2021-22 exams online mode in chhattisgrah ) पर करने के निर्देश दे दिए हैं। आपको बता दें कुछ दिन पहले ही एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मिलकर सीएम हाउस जाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Chief Minister Bhupesh Baghel) से मुलाकात की थी और कॉलेजों की परीक्षाओं को ऑनलाइन(online college exams) कराने की मनाग की थी जिस पर अब मुहर लग गई है।

आदेश में कही गई ये बात :

इसी अनुक्रम में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पत्र दिनांक 11 फरवरी 2022 के द्वारा सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को क्षेत्रीय परिस्थिति के आधार पर शिक्षण संस्थान खोलने क्लास रूम का संचालन करने एवं परीक्षाओं का ऑफलाईन / ऑनलाईन / ब्लैण्डेंड मोड में आयोजन संबंधी

 

बिन्दुओं पर निर्णय लिये जाने हेतु अधिकृत किया गया है। कोविड 19 संक्रमण की द्वितीय एवं तृतीय लहर के परिणाम स्वरूप राज्य में शिक्षा सत्र 2021-22 का अध्यापन कार्य विलम्ब से प्रारंभ हुआ था, जिसके परिणाम स्वरूप पाठ्यक्रम

विलम्ब से पूर्ण होकर परीक्षाएं भी विलम्ब से ही आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन सामान्यतः 50 से 60 दिन में पूर्ण होता है इतनी लम्बी अवधि तक Covid appropriate व्यवस्था करना परीक्षा केन्द्रों के लिए बड़ी चुनौती है एवं इस दिशा में

छोटी सी चूक के गंभीर परिणाम हो सकते है। इसे देखते हुए परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में विभिन्न विश्वविद्यालयों से प्राप्त सुझावों में ऑनलाईन / ब्लैण्डेड मोड के संबंध में की गई अनुशंसा के आधार पर वर्ष 2021-22 की शेष

परीक्षा ऑनलाईन / ब्लैण्डेड मोड में आयोजित करने का निर्देश दिया जाता है।

उपरोक्तानुसार कार्यवाही के पूर्व कार्य परिषद् से अनुमोदन प्राप्त कर संबंधित

विश्वविद्यालयों द्वारा आगामी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button