नेशनल/इंटरनेशनल

राजधानी में एक हफ्ते में 6ठी बार पेट्रोल-डीजल के दाम में हुआ इजाफा, जानें- दिल्ली-यूपी समेत तमाम राज्यों में आज क्या है Fuel की नई

दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों (Oil Companies) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के आज के रेट जारी कर दिए हैं. आज फिर आम आदमी को महंगाई का झटका देते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम में 30 पैसे का इजाफा किया गया है. गौरतलब है कि 22 मार्च से ईंधन की कीमत में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी का सिलसिला शुरु हुआ था. हालांकि 24 मार्च को दाम स्थिर थे लेकिन इसके बाद तेल की कीमत में लगातार इजाफा किया जा रहा है. इस वजह से देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं. चलिए जानते हैं दिल्ली-यूपी सहित अन्य राज्यों में 1 लीटर पेट्रोल-डीजल आज कितना महंगा हो गया है.

दिल्ली में पेट्रोल-डीजल पर आज कितना हुआ महंगा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत में आज फिर बढ़ोतरी की गई. गौरतलब है कि आज राजधानी में पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे और डीजल के दाम में 35 पैसे का इजाफा किया गया है. जिसके बाद दिल्ली में 1लीटर पेट्रोल की कीमत 99.41 रुपये हो गई है. वहीं 1 लीटर डीजल के दाम 90.77 रुपये हो गए हैं

यूपी के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल पर कितने रुपये बढ़े हैं?

उत्तर प्रदेश के शहरो में भी आज पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. आगरा में आज पेट्रोल की कीमत 99.12 रुपये और डीजल के रेट 90.75 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल 99.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.92 रुपये प्रति लीटर की दर पर बेचा जा रहा है. गोरखपुर में आज तेल के रेट बढ़ गए हैं. यहां आज पेट्रोल 99.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 91.09 रुपये प्रति लीटर है. वहीं गाजियाबाद में आज फ्यूल के दाम में परिवर्तन हुआ हैं. यहां पेट्रोल की कीमत आज 99.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 90.91 रुपये प्रति लीटर है. नोएडा में आज पेट्रोल की कीमत 99.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 90.86 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button