छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने पंचायत सचिवों के शासकीयकरण और शिक्षकों की मांगों पर किया ऐलान, कहा- जल्द निकालेंगे रास्ता
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहाँ राजधानी रायपुर स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़ शिक्षा संवर्ग एवँ पंचायत सचिव संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए । संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री बघेल द्वारा शासकीय कर्मचारियों एवँ अधिकारियों के हित में पुरानी पेंशन योजना लागू किये जाने पर उनका सम्मान कर आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंचायत सचिवों के शासकीय करण की मांग पर कहा कि एक कमेटी बनाकर अध्ययन करने के लिए मुख्य सचिव को कहेंगे, जल्द रास्ता निकालेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षकों से कहा आपने जो और मांगें रखी है, उसका अध्ययन करेंगे, जब हजारों को दिया तो केवल 900 के लिए क्या दिक्कत होगी, कोई रास्ता तो निकले, अधिकारियों ,कर्मचारियों की कलम नहीं फंसना चाहिए।
सीएम भूपेश ने कहा कि कोई न कोई रास्ता निकालकर 98 के बाद वालों का क्या होगा, इसे लेकर रास्ता निकालेंगे, मुख्य सचिव से इसे देखने कहेंगे, आपके भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंचायत सचिवों के शासकीयकरण और पेंशन की मांग पर घोषणा की है। सीएम बघेल ने एक कमेटी बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अध्ययन करने के लिए मुख्य सचिव को कहेंगे, जल्द रास्ता निकालेंगे।