रायगढ़। महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने कुडुमकेला घरघोड़ा के सोहन महंत के विरूद्ध दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने आयी। महिला ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया था कि शनिवार सुबह 4 बजे घरघोड़ा के कुडुमकेला गांव में रहने वाले सोहन महंत ने उसके घर आकर उसे जबरदस्ती अपनी दुपहिया गाडी में बैठाया। उसके बाद कुडुमकेला और ग्राम पुरी के बीच खेत तिकरा में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे यह बात किसी को भी न बताने की धमकी दी।
महिला के रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में आरोपी के खिलाफ धारा 365,323,506,376 IPC के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी घरघोड़ा ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया और आरोपी के गिरफ्तारी के आदेश दिए।
पुलिस की टीम ने आरोपी के घर दबिश दी मगर घटना के बाद से आरोपी फरार था। इसके बाद आरोपी को खोजबीन के लिए पुलिस ने गांव के आस पास मुखबिर लगाए थे। रविवार को पुलिस को आरोपी के देखे जाने की सूचना मिली जिसके बाद टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी मोटर सायकिल (सीजी 13 एए 7780) को जब्त कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।