बिलासपुर के तालाब में मछली पकड़ने मछुआरे ने डाला जाल, मगर जो बाहर आया उसे देख कर कांप गई रूह, इलाके में मचा हड़कंप
बिलासपुर। इलाके में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब मछली पकड़ रहे मछुआरों को तालाब से एक कटी हुई लाश मिली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग की टीम भी मौके पर पहुँच गई। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि यहां एक मछुआरा मछली पकड़ने आया हुआ था। तालाब में जाल डालने के बाद उसके हांथ कुछ लगा मगर जैसी ही उसने जल बाहर निकला उसकी रूह कांप गई। दरअसल जो उसके जाल में आया था वो मछली नहीं बल्कि मानव के कटे हुए अंग थे। जैसे ही उसे ये मालूम हुआ वो फ़ौरन वहां से भाग निकला।
ASP ग्रामीण रोहित झा ने बताया कि सोमवार की सुबह ग्रामीणों से पुलिस को सूचना मिली कि रतनपुर से पांच किलोमीटर दूर रमचंदा जंगल है। जहां, तालाब किनारे कटा हुआ पैर मिला है। खबर मिलते ही थाना प्रभारी शांत कुमार साहू अपनी टीम के साथ पहुंचे। इसके बाद नगर सेना की टीम के साथ वे खुद मौके पर पहुंच गए। लेकिन, अभी तक की जांच में शव के बाकी का हिस्सा नहीं मिल पाया है।
पुलिस अफसरों ने बताया कि पैर का हिस्सा कहां से और कैसे आया यह पता नहीं है। पैर धूप में काला पड़ गया है और एक सप्ताह पुराना लग रहा है। इसके बाद नगर सेना की टीम ने तालाब में बहुत खोजबीन की मगर उन्हें शरीर का अन्य हिस्सा नहीं मिला। पुलिस अफसरों के निर्देश पर जांच में मदद के लिए डॉग स्क्वायड के साथ ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है। फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। वहीं, पुलिस की दूसरी टीम शव की तलाश में जुटी हुई है।