गरियाबंद। जिले के फ़िंगेश्वर थाना पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी के मामलें में एक महिला सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 75 पौवा अवैध शराब बरामद की है। बता दें कि गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी राजेश जगत की टीम ने तीन अलग-अलग स्थानों से नशे के अवैध कारोबारियों को घेराबंदी कर एक महिला व दो पुरुष को किया गिरफ़्तार किया है।
थाना प्रभारी राजेश जगत को मुखबीर से सूचना मिला कि 3 व्यक्ति अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से देशी मदिरा रखकर परिवहन व बिक्री कर रहा है। इसके बाद तत्काल थाना प्रभारी राजेश जगत ने अलग-अलग टीम बनाकर छापेमार कार्यवाही की। पहले प्रकरण में आरोपी मोहन सतनामी पिता रामलाल सतनामी (30) साकिन कोसंखुटा थाना फिंगेश्वर के कब्जे से हीरो स्पेलेंडर प्लस बाइक में छुपा कर रखे 25 पौवा देशी शराब जब्त किया गया।
दूसरे प्रकरण मे आरोपी कीर्ति तारक पिता स्व. डेरहा राम तारक साकिन किरवई थाना राजिम द्वारा ग्राम बोरसी के गोपाल धरवंशी के पत्थर फैक्ट्री के पास छुपा कर रखे 25 पौवा शराब जब्ती बनाया गया। वहीं तीसरे मामलें में महिला आरोपी रेखा साहनी पति महेश साहनी (34) भेंडरी थाना फिंगेश्वर द्वारा ग्राम सरगोण प्लांट के पास महुआ पेड़ के निचे रखे 25 पौवा देशी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क) व 34 (1) ब के तहत् कार्यवाही किया गया।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता के बाद जिले के आला अफसरों ने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी। क्षेत्र में कार्यवाही से आम जनता में उत्साह देखा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जगत, हिमांचल ध्रुव, प्रधान आर. रब्बान खान, राजकुमार साहू, लक्ष्छेन्द्र् दिवान, आर. कृतेश प्रजापति, नंद कुमार ध्रुवे, सैनिक मन्नू साहू, कुलेश्वर साहू की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी:
-मोहन सतनामी पिता रामलाल सतनामी उम्र 30 वर्ष साकिन कोसंखुटा थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद (छ. ग.)
-कीर्ति तारक पिता स्व डेरहा राम तारक साकिन किरवई थाना राजिम जिला गरियाबंद
-रेखा साहनी पति महेश साहनी उम्र 34 वर्ष साकिन भेंडरी थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद