ग्राम मूरा में तीन दिवसीय बाबा गुरु घासीदास गुरु गद्दी पूजा का समापन 28 मार्च को कलश यात्रा के साथ विषर्जन हुवा
आरंग। ग्राम मूरा में बाबा गुरु घासीदास की गुरु गद्दी पूजा का आयोजन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ हुवा जिसमे बाबा गुरु गद्दी पूजा में बहुत दूर दराज के लोग बाबा के जीवन गाथा को सुनने पहुँचे थे ,इसके साथ ही प्रत्येक टोली को 701/रु व श्रीफल दिया गुरु गद्दी पूजा में 25 टोली ने तीन दिवसीय भाग लिया इसके साथ संत बाबा गुरु घासीदास की बाजे गाजे के साथ बारात निकाली गई।
कथा वाचक पंडित बनवाली राम शान भरूवाधिह वाले ने बताया कि बाबा गुरु घासीदास की जीवन गाथा को सुनाया और बाबा जी ने अपने सदेश में कहा था की मानव मानव एक समान का संदेश दिया था ।
इसके साथ रात्रि 8 बजे क्लश यात्रा गुरु गद्दी पूजा स्थल से सभी मोहल्ले होते क्लश यात्रा निकाली गई थी जिसमे सभी ने बाबा जी छाया चित्र में पूजा अर्चना किऐ और बहुत हर्सोल्लास के साथ क्लश यात्रा संम्पन्न हुए और बधवा तालाब में
विषर्जन किये । लकेश्वर कोशले ने बताया कि अपने बड़े के स्म्रति में पूरे परिवार
इसके साथ समापन दिवस स्व श्री सुजीत कोशले की स्म्रति में खीर पुड़ी प्रसाद वितरण किया और सभी माता भाई बहन ने प्रसाद लिया।
।समापन दिवस लोकगायक डॉ मनोज आडिल ने अपना प्रशुति दिया ।