छत्तीसगढ़
राजधानी में एअरपोर्ट: विमान से टकराया पक्षी, बड़ा हादसा टला… तकनीकी दिक्कत के कारण विमान रद्द
रायपुर। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में एक विमान से पक्षी के टकरा जाने की खबर आ रही है।
एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश सहाय ने बताया कि आज एयर इंडिया के एक विमान से टाके ऑफ के पहले पक्षी टकरा गया जिसके बाद तकनीकी खराबी की वजह से फ्लाइट रद्द कर दी गई।
बताया जा रहा है विमान में केन्द्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री रेणुका सिंह सवार थी। जब यह हादसा हुआ तो विमान में 179 यात्री मौजूद थे। फ़िलहाल विमान में आई तकनिकी दिक्कत को दूर करने के लिए काम शुरू किया जा चुका है।