छत्तीसगढ़ में चरित्र शंका के चलते पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी ने ख़ुद को मारा चाक़ू…
दुर्ग। पुलगांव पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ आरोपी ने आज से 25 दिन पहले चरित्र शंका के चलते धारदार हथियार से दिनदहाड़े हमला कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था। साथ ही इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने ख़ुद पर चाकू से हमला कर घायल कर लिया था। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया था।
ये है पूरा मामला :
वहीं पुलगांव पुलिस ने बताया कि मृतका साधना साहू (35) पेशे से अध्यापक थीं। और पति पोषण साहू (38) आए दिन नशे में चरित्र शंका कर विवाद करता था जिसके चलते वे अपने बच्चों के साथ कोलिहापुरी हाऊसिंग कालोनी में रहती थी। इसके बाद आरोपी 7 मार्च की दोपहर को साधना से मिलने पहुंचा। इस दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और गुस्से में आकर पोषण ने पत्नी पर टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे साधना की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने ख़ुद को चाकू मारकर घायल कर लिया।
इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया। 25 दिनों तक अस्पताल में इलाज चलने के बाद आरोपी को डिस्चार्ज कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।