करमा में 75 लाख के लागत से लोकार्पण एवं भूमिपूजन-जनपद अध्यक्ष देवांगन ने किया
आरंग। विधानसभा के अंतिम छोर ग्राम कर्मा में डॉ शिव कुमार डहरिया जी के अनुशंसा से लाखों रुपए का विकास कार्यों का स्वीकृति किया गया, जिसके भूमिपूजन और लोकार्पण में स्थानीय जनपद पंचायत के अध्यक्ष खिलेश देवांगन के हाथों किया गया।
क्षेत्र में लगातार विकास कार्य एक के बाद एक बड़ी सौगात ग्रामीण अंचल में देखने को मिल रहा है, इसी कड़ी में ग्राम कर्मा में सोलर पैनल पानी टंकी पाइप लाइन निर्माण कार्य के लिए 73 लाख, लोकार्पण एवं सीसी रोड के लिए 5.20लाख का विकास कार्य का भूमि पूजन किया गया।
जनपद पंचायत के अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि कई दशक के बाद क्षेत्र में मंत्री मिलने से विधानसभा के ग्रामीण अंचल से लेकर शहर तक हर संभव विकास की कड़ी एक के बाद एक जुड़ते जा रहा है, हर गांव में लाखों और करोड़ों की विकास कार्य की सौगात मिल रहा है।
क्षेत्र में विकास कार्य के अलावा लोगों किसानों को समृद्ध करने के लिए किसानों के आर्थिक लागत कीमत बढ़ाने के लिए सरकार का भी बेहतर पहल किया जा रहा है, साथ ही छत्तीसगढ़ के संस्कार, संस्कृति और धरोहर को बचाने के लिए बेहतर सराहनीय कार्य छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किया जा रहा है,
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत के सदस्य दुर्गा राय जी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोहन साहू, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कोमल कुमार साहू, जोन अध्यक्ष भगवती धुरंधर, जिला महामंत्री राजेश धुरंधर, ब्लॉक कांग्रेस सचिव प्रकाश साहू, ब्लॉक कांग्रेस सचिव रोहित साहू, भैंसा सरपंच दुर्गेश साहू, सेजा-सरपंच गणेश गृतलाहरे, कांग्रेस के अध्यक्ष ललित गायकवाड, स्थानीय सरपंच शिवकुमार गेन्द्रे, गुरुचरण मिरी, उपसरपंच, आसीन बाई समस्त पंचगण -लक्ष्मी वर्मा निर्मलकर पंच ,सुशीला वर्मा पंच, सरोजिनी बाई पंच, हेमकुमार पंच, ग्राम कर्मा के बुजुर्ग सियान छगन वर्मा जी, निरंजन नायक जी, मोटाराम धुरंधर जी, फगुआ वर्मा जी ,रामजी वर्मा जी ,भैया राम वर्मा जी, रामखिलावन तिवारी जी , दादू राम वर्मा ,रघुनाथ वर्मा जी बुथ अध्यक्ष करमा, छबि लाल जांगड़े जी बूथ अध्यक्ष अछोली, रवि तिवारी जी ,यशवंत नायक नवनीत धुरंधर, तिलक ध्रुव, ,बलदेव वर्मा, गावेंद्र वर्मा, अनिल धुरंधर ,ओंकार, विजय यादव, पीला राम यादव, दाऊ लाल वर्मा , इनेश वर्मा एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे कार्यक्रम में