छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में नवरात्र से पहले बदले गए वाहनों के रूट, अब बिना किसी अड़चन के कर सकेंगे माताजी के दर्शन…

दंतेवाड़ा। आज से चैत्र नवरात्र पर्व शुरू होने जा रहा है। इस कड़ी में जिले में विराजित मां दंतेश्वरी की पावन धरा में दो साल बाद नवरात्र पर्व पर एक बार फिर उत्सव का माहौल होगा। पिछले दो वर्षों से कोरोना के चलते मंदिर जाने के लिए श्रद्धालुओं को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। वहीं प्रशासन ने नवरात्र पर्व के मौके पर बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए वाहनों के रूट भी बदल दिए गए हैं।

भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। यदि किसी को भी यातायात के संबंध में कोई परेशानी होती है तो ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

आपको बताते चलें कि पिछले 2 साल के बाद इस चैत्र नवरात्र भारी संख्या में श्रद्धालुओं के दंतेवाड़ा पहुंचने के अनुमान लगाया जा रहा है। श्रद्धालु बिना रोक-टोक के माता के दर्शन भी आसानी से कर सकेंगे। साथ ही कलेक्टर दीपक सोनी ने भी मंदिर पहुंच सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

 

इस बदले गए रूट का इस्तेमाल कर सकेंगे वाहन चालक :
• सभी भारी वाहन बाईपास रोड (चितालंका से -रावण डेंग बाईपास) पर आवागमन कर सकेंगी।
• बसें, चार-पहिया वाहन और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से संबंधित गैरेज गाड़ियां डंकनी नदी पर बने पुराने पुलिया से होकर हाईस्कूल रोड- पुराना मार्केट स्थल से होते हुए बस स्टैंड में प्रवेश कर सकेंगी।
• बचेली रोड से आने वाली बसें और चार पहिया वाहन बस स्टैंड से होकर पुराना सर्किट हाउस होते हुए पुराना मार्केट-हाईस्कूल रोड से गायत्री मंदिर चौक होकर जगदलपुर-गीदम की ओर जा सकेंगी।

 

यहां पार्किंग के इंतजाम :
• चैत्र नवरात्र के दौरान सुकमा, नकुलनार, बचेली, फरसपाल की ओर से आने वाले श्रद्धालु अपनी गाड़ियां अंबेडकर पार्क के सामने मैदान में पार्क कर सकेंगे।
• कटेकल्याण की ओर से आने वाले श्रद्धालु अपनी गाड़ियां हाईस्कूल ग्राउंड पर पार्किंग कर सकेंगे।
• जगदलपुर, बीजापुर और गीदम की ओर से आने वाले श्रद्धालु नए सर्किट हाउस के सामने स्थित खुले स्थान और मंदिर परिसर में स्थित मंगल भवन के पीछे में अपनी-अपनी गाड़ियां पार्किंग कर सकेंगे।

 

जारी किया गया नंबर :
यातायात प्रभारी निरीक्षक सलीम खाखा ने बताया कि श्रद्धालुओं के सुलभ आवागमन को देखते हुए यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग की व्यवस्था की गई है। किसी भी श्रद्धालु को आवागमन और दंतेश्वरी माईजी के दर्शन में किसी प्रकार की बाधा या व्यवधान न हो इसलिए सभी यातायात हेतु निर्धारित किये गए रुट अनुसार ही अपने वाहनों को प्रवेश करावें। पार्किंग में सहयोग करें। यातायात से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी होने पर मोबाइल नंबर 9479191321 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button