छत्तीसगढ़ में मामूली विवाद पर पड़ोसी ने महिला पर कुल्हाड़ी से किया हमला, अस्पताल में भर्ती, एक आरोपी गिरफ्तार
गौरेला । जिले के गौरेला थाना इलाके में पड़ोसियों ने मामूली विवाद पर महिला पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। हमले से महिला के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई है। घायल महिला को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि इसका बेटा फरार हो गया है।
पुलिस के मुताबिक काजल यादव पिता 22 वर्ष निवासी बिजरवार 31 मार्च को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने घर मे थी और उसकी मां गनेशिया बाई घर का काम कर रही थी। उसी समय पड़ोसी देवलाल आया और इसकी मां से किसी बात को लेकर बहश करने लगा। जिसे देख काजल बीच बचाव करने गई, इतने मे देवलाल यादव का बेटा कमलेश यादव भी वहां आ गया और दोनो मिलकर प्रार्थिया और उसकी मां गनेशिया बाई को गाली गलौच करने लगे। इसी बीच देवलाल यादव जान से मार दूंगा कहकर दौड़ते हुए अपने घर गया और टंगिया लेकर आया और इसी के सामने इसकी मां गनेशिया बाई के सिर मे टंगिया के पासा से जोरदार हमला किया। हमला से गनेशिया बाई का सिर फट गया और खून बहने लगा जिसे तत्काल अस्पताल मे भर्ती किये है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपीयो को पकड़ने के लिये घटना स्थल पहुच कर आरोपी देवलाल यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो घटना अंजाम देना स्वीकार किया। मामले में अन्य आरोपी कमलेश यादव फरार है जिसकी पता तलाश जारी है।