नगर पंचायत समोदा में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा का हुआ शुभारंभ
आरंग। छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत नगर पंचायत समोदा में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया जी के अनुशंसा से मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ हुआ।
मोबाइल मेडिकल यूनिट में डाॅक्टर मुफ़्त में मरीज़ों का इलाज करेंगे वहीं इस योजना के तहत शहर के स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों को अब इलाज कराने के लिए अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। ज़रूरतमंदों को उनके वार्ड में ही मुफ़्त में इलाज मिलेगा। मोबाइल मेडिकल यूनिट एंबुलेंस में प्राइमरी चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध होगी,जिसमें सामान्य पैथोलॉजी जाँच के साथ मुफ़्त में दवा भी मिलेगी। मोबाइल मेडिकल यूनिट की खास बात यह है कि लोगों को सुबह-शाम स्वास्थ्य संबंधित सुविधा मिलेंगी।
शहर के नागरिक उक्त सेवा का लाभ स्वास्थ्य संबंधित सलाह एवं जाँच निःशुल्क ले सकते हैं।नगर पंचायत समोदा में मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा प्रारंभ होने से समस्त नगर पंचायत समोदा वासी माननीय मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया जी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया जिसमें मुख्य रुप से समोदा जोन अध्यक्ष शिव कुमार साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आजराम वन्से, उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू, जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू, सेक्टर अध्यक्ष पूनमचंद साहू*