मंदिरहसौद में शुरू हुआ मोबाईल मेडिकल यूनिट की शुरुआत
आरंग। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत नगर पंचायत मंदिर हसौद में सोमवार को मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा का आरंभ किया गया। मोबाइल मेडिकल यूनिट में डाॅक्टर मुफ़्त में मरीज़ों का इलाज करेंगे। वहीं इस योजना के तहत शहर के स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों को अब इलाज कराने के लिए अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। ज़रूरतमंदों को उनके वार्ड में ही मुफ़्त में इलाज मिलेगा।
मोबाइल मेडिकल यूनिट एंबुलेंस में प्राइमरी चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें सामान्य पैथोलॉजी जाँच के साथ मुफ़्त में दवा भी मिलेगी। मोबाइल मेडिकल यूनिट की खास बात यह है कि लोगों को सुबह-शाम स्वास्थ्य संबंधित सुविधा मिलेंगी। शहर के नागरिक उक्त सेवा का लाभ स्वास्थ्य संबंधित सलाह एवं जाँच निःशुल्क ले सकते हैं। मंदिर हसौद में मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा आरंभ कराने के लिए ओमप्रकाश यादव अध्यक्ष नगर पंचायत मंदिर हसौद अपने व समस्त मंदिर हसौद की जनता की ओर से मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये आभार व्यक्त किया है।
ओमप्रकाश यादव ने कहा कि मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया द्वारा किये इस प्रयास से नगर पंचायत मंदिर हसौद की जनता को काफ़ी लाभ मिलेगा और आपके इस अथक प्रयास ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया कि कांग्रेस की सरकार हर कदम हर मोड़ पर क्षेत्र की जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े रहेगी।