इस जिले के दंतैल हाथियों ने दी गांव में दस्तक, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
गरियाबंद। जैसे-जैसे जंगल का विनाश होते जा रहा है, पानी की कमी होते जा रही है। वैसे-वैसे जानवर अपने आशियाना खोजते बस्ती में आने लगे है। बीते कुछ दिनों से दो दंतैल हाथियों को गरियाबंद ज़िले के जंगल में देखा जा रहा है। इससे ग्रामीण हलाकान व परेशान है, वहीं वन विभाग हाथियों को संभालने में जुटा हुआ है।
दरअसल हाथी लगातार अपना ठिकाना बदल रहे है, जिससे वन अमले की चिंता और बढ़ती जा रही है। गुरूवार की रात इन्हीं दोनो हाथियों ने फिंगेश्वर शहर में घुस आये थे। वहीं वन मण्डल के पांडुका परिक्षेत्र में फिर दो दंतैल हाथियो के पहुचने से ग्रामीणो के बीच दहशत का माहौल ब्याप्त है। ज्ञात हो कि तीन दिन पूर्व ये हाथी फिंगेश्वर परिक्षेत्र से होते हुए पांडुका परिक्षेत्र में आने की सूचना के साथ गरियाबंद वनमण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल द्वारा लोगों की सुरक्षा के लिए गजवाहन और हाथी बचाव दल को मुख्यालय से रवाना कर लगातार हाथी के समीप रहकर ग्रामीणो को सतर्क रहने की समझाइश दी जा रही है।
जिसके बाद से लगातार हाथी बचाव दल उन हाथियों पर नजर रखे हुए है। क्योंकि दो वर्ष में इन दंतैल हाथियों द्वारा पांच लोगो को कुचलकर मार डाला गया है। वही आज शुक्रवार के सुबह ये दो दंतैल हाथी ग्राम तोरेंगा के नजदीक पहुच गया जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है।