छत्तीसगढ़ में गर्मी के कहर के बीच इन हिस्सों में हुई बारिश, आज भी मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना
रायपुर। प्रदेश में भीषण गर्मी के बाद एक बार फिर मौसम बदलने लगा है। बीते दिनों राज्य के कई इलाकों में बारिश होने की जानकारी मिली है। वहीं राजधानी समेत बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा आदि क्षेत्रों में धूल भरी आंधियों के साथ ही हल्की बुंदाबांदी भी हुई है। कोंडागांव में तो तेज हवाओं के साथ जबरदस्त बारिश भी हुई। इस प्रकार मौसम का मिजाज बदलने से देर शाम भारी गर्मी से लोगों को राहत भी मिली। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार, 9 अप्रैल को भी प्रदेश के विभिन्ना क्षेत्रों में हल्की वर्षा के साथ ही गरज-चमक के साथ छींटे पड़ेंगे।
आज भी होगी हल्की बारिश :
आपको बताते चलें कि मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है। विशेषज्ञ बता रहे हैं कि अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका उत्तर-पूर्व मध्यप्रदेश से दक्षिण कर्नाटक तक विदर्भ, मराठवाड़ा होते हुए 0.9 किमी ऊंचाई तक है। साथ ही मध्य छत्तीसगढ़ के उत्तर भाग में उत्तरी और दक्षिण में दक्षिणी हवा का संगम बना हुआ है। इसके प्रभाव से ही शनिवार, नौ अप्रैल को प्रदेश के विभिन्ना क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है।