ग्राम भैंसा के गणेश विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए खुशवंत गुरु, धूम धाम से किया लंबोदर महराज को विदा

आरंग। बीजेपी के युवा और ऊर्जावान नेता खुशवंत गुरु इन दिनों लगातार आरंग विधानसभा क्षेत्र में चुनावी दौरा कर रहे है। भेट मुलाकात की इसी कड़ी में खुशवंत गुरु मगंलवार को आरंग विधानसभा के ग्राम भैंसा पहुंचे। यहां उन्होंने आदर्श गणेश समिति द्वारा आयोजित गणेश विसर्जन कार्यक्रम में भाग लिया और गणपति महराज को धूम धाम से विदा किया।
इस दौरान ग्राम वासियों एवं समिति के समस्त सदस्यों ने फौज-पटाखों के साथ उनका बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। साथ ही खुशवंत गुरु ने कुणाल जायसवाल को उनके जन्मदिन के अवसर पर ढेर सी बधाइयां दी।
इस दौरान मुख्य रूप से नशी गुरु जी, अनिल सोनवानी , राजू ओगरे , चूड़ामणि गायकवाड , बालमुकुंद जायसवाल, उत्तम साहू अध्यक्ष आदर्श गणेश समिति, विकास सेन उपाध्यक्ष आदर्श गणेश समिति एवं समस्त समिति सदस्य उपस्थित रहे।