इस जिले में 100 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर खाक, कई जानवर झुलसे, भीषण आगजनी में पूरी बस्ती खाक
भिलाई। पॉवर हाउस में फल मंडी के पीछे सूर्या नगर स्थित बस्ती में अचानक आग लगने के कारण 100 से ज्यादा झोपड़ियां आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गई. आग की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचकर आग को बुझाने की कोशिश करने लगी.
आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया और करीब 150 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. छावनी पुलिस ने बस्ती रहने वाले लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. लेकिन लोगों के घर राख हो गए हैं.
बस्ती में मंडी में काम करने वाले हमाल व ठेले में सामान बेचने वाले लोग रहते थे. लोगों ने बताया कि बस्ती के एक घर में शॉट सर्किट से आग लगी. जिसके बाद घर में मौजूद गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने के बाद आग पूरी बस्ती में फैल गई. फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने तक लगभग 90 प्रतिशत घर जल चुके थे.
जिला प्रशासन और बीएसपी की फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियों की मदद से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना की सूचना मिलने पर वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन व नगर निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल समेत कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे, एसएसपी बीएन मीणा मौके पर पहुंचे.
छावनी सीएसपी कौशलेंद्र पटेल ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने प्रभावित लोगों को बाहर निकला. इस आग ने लोगों के घर व सामान जलकर खाक हुए है. लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
जिला कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने कहा कि इस आग से जितने भी लोग प्रभावित हुए है. उनके रहने व खाने की व्यवस्था करने के लिए निगम को निर्देशित किया गया. इस पूरी घटना की जांच की जाएगी.