छत्तीसगढ़

शोभायात्रा: राम के जयकारों से गूंज उठा चपरीद

आरंग। रामनवमीं के उपलक्ष्य में मंगलवार को ग्राम चपरीद में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामचंद्र जी का भव्य शोभायात्रा निकाला गया। पिछले कई दिनों से युवाओं ने इसकी तैयारी करते हुए पूरे गॉव को भगवा ध्वज से ढक दिया था। भगवान राम के मूर्ति के साथ फूल मालाओं से सुसज्जित रथ में अतिथियों एवं गॉव के प्रमुख लोगो के द्वारा पूजा अर्चना के पश्चात चपरीद के भाठापारा से शोभायात्रा प्रारंभ हुआ।

क्षेत्रीय जिला पंचायत प्रतिनिधि मोहन साहू और जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू ने शोभायात्रा में शामिल होकर राम रथ में पूजा अर्चना किया। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के आदर्शो पर चलने का युवाओं एवं ग्रामीणो द्वारा संकल्प लिया और जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए पूरे गॉव को राममय कर दिए। युवाओं एवं ग्रामीणों के साथ साथ विशेष आकर्षण के रूप में सैकड़ों बालिकाएं एवं महिलाएं भी भगवा ध्वज पकड़े राम के जयकारे लगाते हुए डीजे की धुन पर थिरक रहें थें।

इस बीच जिला पंचायत प्रतिनिधि व जनपद सदस्य ने ग्रामवासियों को श्री राम जन्मोत्सव की बधाई व शुभकामनाएं दिए। इस शोभायात्रा में सरपंच पुनीत राम साहू पंच हितेश साहू प्रवीण साहू ललित साहू राजेंद्र यादव व पप्पू साहू मुकेश साहू अरविंद साहू हिमांशु मानिकपुरी जवाहर साहू अजय साहू बद्री साहू का विशेष सहयोग रहा। आयोजनकर्ता स्मार्ट ग्रुप बाल संगठन के सदस्य गण विक्की मानिकपुरी कुंदन साहू विक्रम साहू लक्ष्मीकांत यशवंत पिंटू सोमन नीरज संजय रूपेश भूपेंद्र दुर्गेश चरण झाँकेश विक्की जागेश्वर खेमराज नीलकंठ दीपक ने पिछले कई दिनों से मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button