छत्तीसगढ़ में बदल रहा मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना… जानें अपने शहर का हाल
रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर मौसम अपना मिजाज़ बदल रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ प्रदेश के कई हिस्सों में भारी वर्षा के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक़ प्रदेश के मध्य और उत्तरी भाग में आज दोपहर से मौसम बिगड़ गया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, सरगुजा और उनसे लगे इलाकों में गरज चमक के साथ मौसम में बदलाव होने की संभावना है। वहीं देर रात तक गरज-चमक के साथ अंधड़ उठने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना बन रही है।
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने शाम को एक त्वरित अनुमान जारी किया। इसके मुताबिक शाम 4 बजे से अगले चार घंटों में पेण्ड्रा, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद और उनसे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर अंधड़ उठ सकता है। इन जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी बन रही है