ग्राम पंचायत मूरा में मनाई गई (डॉ भीमराव आंबेडकर )बाबा साहेब की 131वीं जयंती
खरोरा। आज ग्राम पंचायत मूरा में डॉ भीमराव आंबेडकर ) की 131वीं जयंती मनाई गईं है. देशभर में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी जा रही है. बाबा साहेब की पहचान एक संविधान निर्माता के तौर पर होती है. इसके अलावा, वह भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ, दार्शनिक, मानवविज्ञानी, इतिहासकार और अर्थशास्त्री भी थे. उन्होंने समाज के निचले तबके के उत्थान के लिए ढेरों काम किए हैं. अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को हुआ था. उन्होंने भारतीय जाति व्यवस्था के खिलाफ अभियान चलाया. आगे चलकर उन्होंने बौद्ध धर्म अपना लिया था।
जिसमे कार्यक्रम में लकेश्वर कोशले अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत मूरा, संजय संघारे ,उपाध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब , बलराम बंजारे ,सचिव ग्राम पंचायत मूरा ,कुंजलाल साहू ,रामलाल साहू ,नन्दकुमार वर्मा,शिवदास मानिकपुरी एवं अन्य उपस्थित थे।