गरियाबंद। जिले में किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल राजनांदगांव से छुरा में आकर आरोपी ने पहले किराना दुकान खोला और गांव वालों के साथ अच्छा संबंध बनाया।
उसके बाद आरोपी ने किसानों का विश्वास जीता और उसके बाद किसानों से उनका धान ऊंचे दाम पर खरीदा और बिना भुगतान किये रातों-रात वहां से फरार हो गया। आरोपी ने किसानों के साथ लगभग 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी। फरार आरोपी गिरधारी वाघवानी को पुलिस ने महाराष्ट्र के भुसावल से गिरफ्तार कर लिया है।
मामला छुरा थाना का है जहा पिछले 10 अक्टूबर 2021 में छुरा क्षेत्र के 31 किसानों से फसल की धान खरीदकर उनके माल लेकर आरोपी बिना भुगतान किये फरार हो गया था। इसकी शिकायत किसानों ने थाने में की जिसकी जांच पर आरोपी गिरधारी वाघवानी द्वारा बिना पैच लायसेंस के क्षेत्र के किसानों से धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया था।