छत्तीसगढ़
इस जिले विधायक बेटे की करतूत पर बोले सीएम, चाहे वो विधायक के बेटे की बात हो या फिर सीएम के पिता की बात, कानून सभी के लिए बराबर
रायगढ़ । जिले की घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, घटनाएं घटती है। अपहरण के केस हुई, मारपीट, गांजा, आवैध कारोबारी, नशीले पदार्थ के कारोबारी ये सब घटनाएं हुई है। इन सब में पुलिस ने पूरी तत्परता से कार्य किया है, चाहे वो विधायक प्रकाश नायक के बेटे की बात हो या फिर भूपेश बघेल के पिताजी की बात हो।
पुलिस को काम करने से किसी ने नहीं रोका है और पुलिस ने बहुत तत्परता से कार्रवाई की है। छत्तीसगढ़ में कानून का राज है, ऐसा नहीं है कि कोई बुलडोजर चढ़ा दे…न्याय होना चाहिए, वो भी न्यायालय के द्वारा। जो अपना काम है वो खुद को करना चाहिए, दूसरों के काम मे हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।