इस जिले में नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले में फुंका 7 गाड़ियों को, सड़क निर्माण का नक्सली कर रहे विरोध
दंतेवाड़ा । जिले में नक्सलियों ने फिर से कायराना घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने इस बार दंतेवाड़ा जिले में 7 गाड़ियों को जला दिया है। पता चला है कि रविवार रात को करीब 150 वर्दीधारी नक्सली यहां पहुंचे थे और गाड़ियों में आग लगाकर भाग निकले हैं। मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है।
बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती गांव मंगनार में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) का सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इसी सड़क निर्माण का नक्सली विरोध कर रहे हैं। जानकारी मिली है कि शनिवार की रात करीब 8 बजे 150 वर्दीधारी नक्सली मंगनार गांव पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि इनमें कुछ महिला माओवादी भी शामिल थीं। यहां पहुंचने के बाद पहले इन्होंने ग्रामीणों से वहां से जाने के लिए कहा। फिर पंचायत भवन में खड़ीं 6 ट्रैक्टरों में डीजल डाला और उसमें आग लगी दी। आग लगने से ट्रैक्टर जलकर खाक हो गए हैं।