अब पंचायत सचिव डायरेक्टर आफिस और जिला पंचायत रायपुर को घेरने हुए मजबूर
रायपुर। ग्राम पंचायत सचिव 3माह से वेतन नही मिलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे है एक एक पैसे के लिए लाला पड़गये है इस गर्मी के मौसम में परिवार के सदस्य बीमार पड़ जाय तो इलाज के लिए जेब मे फूटी कौड़ी नही है बिना पैसे के बेमौत मरना सम्भव है ।
जबकि फरवरी,मार्च और अप्रैल भी समाप्त होने वाला है।इसी प्रकार हड़ताल का भी 28 दिन का वेतन जारी करने का आदेश जारी किया गया हे परन्तु अब तक उस पैसे का कोई पता नही है इसके पूर्व वेतन एरियस राशि अभी तक नही मिल पाया है ।ज की विधान सभा मे बजट प्राप्त हो चुका है आखिर राशि को रोकने का क्या मतलब है हमारा भी तो परिवार है ।अधिकारी लोगो का भी तो परिवार होगा जरा सोच कर देखे वेतन नही मिलने पर घर चलाने में कितनी परेशानी होती है ।
आर्थिक तंगी को देखते हुए अब सचिव लोग काम बंद,कलम बन्द,कर मुख्यमंत्री का विधान सभा दौरा कार्यक्रम का विरोध में उतरेंगे ।यह सचिवो का बैठक में निर्णय लिया गया आज 22 अप्रेल को रायपुर के कलेक्ट्रेट गार्डन में 3 दिवस के अंदर यदि वेतन जारी नही होता है तो सोमवार से धरने पर बैठेंगे ।पूर्व प्रांताध्यक्ष घनश्याम दास घिदौडे ने यह जानकारी दिया है ।