छत्तीसगढ़
Amity यूनिवर्सिटी के तानाशाही रवैए के ख़िलाफ़ पाँचवा आंदोलन
रायपुर। शुक्रवार को रायपुर ज़िला एनएसयूआई महासचिव प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में amity यूनिवर्सिटी के सिटी ऑफ़िस के तालाबंदी के लिए निकले थे ! लेकिन सूचना मिलते ही amity यूनिवर्सिटी के कुलपति ने Nsui से डर कर छात्र नेताओ के पहुँचने से पहले ही कार्यालय को बंद कर भाग खड़े हुए । NSUI द्वारा उनके ऑफ़िस गेट पर ही चेतावनी भरा पोस्टर चिपकाया और विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर २ दिनो के अंदर माँगे पूरी नहीं हुई तो Nsui उग्र आंदोलन करेगी ।
जल्द ही विश्विद्यालय तलाबंदी किया जाएगा , साथ ही साथ amity के तानाशाही रवैए के ख़िलाफ़ राजभवन मार्चकर राज्यपाल महोदाया क़ो ज्ञापन दिया जाएगा ।