छत्तीसगढ़ में व्यापम द्वारा आयोजित 301 पदो में पटवारी बनने जिले भर मे 6559 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
बलौदा बाजार। राज्य में पटवारी भर्ती हेतू रविवार को व्यापम द्वारा परीक्षा आयोजित की गई राज्य मे कुल 301 रिक्त पदो के लिए बलौदाबाजार जिले से ही 6559 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिसके लिए 18 फरीक्षा केन्द बनाए गए हैं।
पलारी केन्द्र में पटवारी बनने 350 परीक्षार्थियो की परीक्षा दी ,वही परीक्षार्थियों को परीक्षा सेँटर ढूढने मे काफी मशक्कत करनी पड़ी क्यो कि पटवारी परीक्षा शासकीय उच्चतर माध्यमिक मे रखा है जो कि स्कूल का नाम बदलकर स्वामी आत्मानँद कर दिया गया है जिससे की परिक्षार्थी असमँजश मे रहे तथा परीक्षा केंद्र ढूढते इधर उधर भटकते रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी चैन सिँह ध्रुव ने जानकारी देते हुए बताया कि पटवारी भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा में जो सफल होँगे उन्हे स्कील टेस्ट के लिए अगले चरण मे बुलाया जाएगा इस भर्ती के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा सफल उम्मीदवारों को राज्य के विभिन्न जिलो मे पटवारी के रिक्त पदों पर नियुक्ति मिलेगी।