इस शहर पुलिस की कारवाई में आई पी एल क्रिकेट में सट्टा खिलाते दो पकड़ाए
बलौदा बाजार । भाटापारा शहर पुलिस के द्वारा आई पी एल क्रिकेट में सट्टा खिलाते दो आरोपी पकड़ाए मामले में विवरण इस प्रकार है आरोपी राहुल अग्रवाल पिता नारायण अग्रवाल उम्र 38 साल साकिन महासती वार्ड भाटापारा के विरूद्ध थाना भाटापारा शहर में अपराध क्रमांक 168/2022 धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया.
जिसके मेमोरण्डम के आधार पर विवेचना दौरान आरोपी के मोबाईल फोन व्हाटसप पर बुकिं के व्हाट्सएप पर ₹20000 का ट्रांजैक्शन किया गया था ट्रांजैक्शन विकास माधवानी के phone pey अकाउंट के थ्रू हुआ था जो फोन पे पर करने के बाद उस का स्क्रीनशॉट आरोपी सटोरिया राहुल अग्रवाल को व्हाट्सएप किया था जिस पर आरोपी राहुल अग्रवाल ने बुकि को व्हाट्सएप किया था जिसके आधार पर आरोपी सटोरिया विकास माधवानी को साथ में सट्टा खेलने और संलिप्तता पाए जाने पर आरोपी सटोरिया विकास माधवानी पिता भागचंद मंधवानी उम्र 34 साल साकिन सिंधी धर्मशाला के पास बजरंग वार्ड भाटापारा को पकडकर पूछताछ किया गया.
धारा 91 जाफौ का नोटिस दिया गया जिन्होंने बताया कि अपना मोबाईल फोन तोड कर मातादेवालय तालाब में फेक दिया हू तथा मोबाईल फोन पे के माध्यम से कुकी को 20000/रू भेजा हॅू आईपीएल क्रिकेट सटटा में ग्राहक देना बताने एवं मामले में संलिप्तता पाये जाने पर आरोपी *विकास माधवानी पिता भागचंद मंधवानी उम्र 34 साल को गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है ।
वही दूसरे मामले में आरोपी राजकुमार चंदवानी उर्फ ठाकुर साकिन टेउराम कॉलोनी हेमू कल्याणी वार्ड भाटापारा के विरूद्ध थाना भाटापारा शहर में अपराध क्रमांक 166/2022 धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया था कि जिसके मेमोरण्डम के आधार पर विवेचना दौरान संदीप थारानी एवं संजय थारानी को गिरफ्तार किया कर जप्ती गिर एवं जमानत मुचलका पर रिहा किया गया था एवं पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया था विवेचना दौरान संदीप थारानी के मोबाईल फोन व्हाटसप पर वाईस रिकार्डिंग जिसमें क्रिकेट सटटा संबधी ग्राहक देना एवं सटटा का हिसाब किताब का वाईस रिकार्डिंग के आधार पर एक आरोपी नानक किंगरानी पिता कंवर लाल किंगरानी उम्र 50 साल साकिन मातादेवालय वार्ड भाटापारा पकडकर पूछताछ किया गया.
उसे भी धारा 91 जाफौ का नोटिस दिया गया जिन्होंने बताया कि संदीप थारानी के पकडे जाने के बाद अपने मोबाईल को फार्मेट मारकर सिम को तोडकर फेक देना एवं संदीप को क्रिकेट सटटा में ग्राहक देना बताने एवं मामले में संलिप्तता पाये जाने पर गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया गया।