छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में पत्नी को लकड़ी के अंगेठा से सिर में मारकर उतारा मौत के घाट, पति गिरफ्तार
रायगढ़ । के कापू थाना क्षेत्र से बुजुर्ग महिला की हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची। हत्यारे पति को पुलिस हिरासत में लेकर रिमांड पर भेजा गया है।
पूरी घटना थाना क्षेत्र के ग्राम कमहिचुंवा, तुरी बस्ती की है। जहां कल बुजुर्ग दंपत्ति आग ताप रहे थे। तभी दोनों के बीच पारिवारिक विवाद हो गया। फिर गुस्से में आकर भीषम राम तुरी ने अपनी पत्नी मानाबाई को लकड़ी के अंगेठा से सिर में मारकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने जब पत्नी की हत्या करने की वजह पति से पूछी,तो उसने बताया कि कल रात परिवारिक कलह के बाद मृतिका ने बना हुआ खाना को फेंक दी थी। इसी वजह से गुस्से में आकर उसने घटना को अंजाम दिया।