प्रदेश में निरस्त हो चुकी 23 ट्रेनों का जल्द शुरु हो सकता है परिचालन, CM भूपेश बघेल ने रेल मंत्री से फोन पर की बात…
रायपुर। छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 23 ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरु होने की संभावनाएं दिखाई दे रही है। आपको बता दें रेलवे ने प्रदेश से गुजरने वाली 23 ट्रेनों को लंबे समय से निरस्त कर रखा है।
केंद्रीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी से दूरभाष पर चर्चा कर उन्हें छत्तीसगढ़ से गुज़रने वाली लगभग 23 यात्री रेलगाड़ी के परिचालन को निरस्त करने से राज्य के यात्रियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया ।
इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से फोन पर बात करते हुए उन्हें यात्रियों को हो रही समस्या की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw से दूरभाष पर चर्चा कर उन्हें छत्तीसगढ़ से गुज़रने वाली लगभग 23 यात्री रेलगाड़ी के परिचालन को निरस्त करने से राज्य के यात्रियों को हो रही परेशानियों से कराया अवगत।
सीएम ने कहा कि परिचालन निरस्त करने से राज्य के यात्रियों को काफी तकलीफ हो रही है। इसलिए जल्द ही निरस्त ट्रेनों को वापिस परिचालित किया जाए। इस पर रेल मंत्री ने सीएम से जल्द ही इसका निराकरण करने का आश्वासन दिया है।