राजधानी में छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम महिला कर्मी के यौन उत्पीड़न का मामला
रायपुर। छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम (पापुनि) में एक महिला कर्मी से यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना देने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर राज्य सरकार ने पापुनि के महाप्रबंधक अरविंद कुमार पांडेय के खिलाफ जांच बैठाई है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के प्रबंधक संचालक को शिकायत पत्र के आधार जांच करके जांच प्रतिवेदन यथाशीघ्र भेजने के लिए कहा है। महिला ने आरोप लगाया है कि महाप्रबंधक अपने कक्ष में महिला के साथ गलत तरीके से व्यवहार कर रहे थे। अब मामले की जांच विशाखा कमेटी करेगी। मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायती पत्र में कहा गया है कि यह प्रकरण गंभीर है।
मामले में दोषी अधिकारी जांच को प्रभावित कर सकते हैं। उनकी प्रतिनियुक्ति को तत्काल समाप्त करने की भी मांग की जा रही है। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत राज्यपाल, मुख्यमंत्री, स्कूल शिक्षा मंत्री, पापुनि के अध्यक्ष, मुख्य सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव, पा