देवरी के पूर्व सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार की अनेकों शिकायते, कार्रवाई आज तक नहीं
तिल्दा नेवरा। ग्राम पंचायत देवरी के ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच राधेलाल निषाद के साथ खिलाफ लिखित शिकायत कर बताया कि पूर्व सरपंच द्वारा शौचालय निर्माण से लेकर नाली निर्माण डेम पुलिया निर्माण मनरेगा के तहत हुए कार्यों में भारी भ्रष्टाचार व अनियमितताओं की शिकायत की है।
ग्रामीणों ने बताया है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण व भुगतान में भी भारी अनियमितताएं बरती गई है। जिसमें जनपद स्तरीय जांच दल द्वारा शिकायत को सही पाया गया जांच प्रतिवेदन जनपद पंचायत में जमा की गई है। ग्रामीणों ने इसकी जांच की छाया प्रति के लिए सूचना के अधिकार के तहत प्रति हमें भी उपलब्ध करवाई है। जांच दल ने पाया कि ग्राम पंचायत देवरी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुल 177 शौचालय का निर्माण कराया गया जिसमें से 130 मनरेगा के तहत व 47 शौचालय एस बी एम के तहत करवाया गया है। जांच में पाया गया कि एस बी एम के तहत 100 शौचालय का कुल राशि ₹12 लाख प्राप्त हुआ था जिसमें से 47 शौचालयों का निर्माण किया गया है। इन निर्मित शौचालयों के हितग्राहियों को अभी तक पूरी राशि भी प्राप्त नहीं हुई है। किसी हितग्राही को एक किस्त तों किसी को दो किस्त और किसी को एक भी किस्त प्राप्त नहीं हुई है। जबकि शेष 53 शौचालय का निर्माण ही नहीं किया गया है। उक्त 53 शौचालय की राशि 6 लाख 36 हजार का कोई हिसाब किताब नहीं बताया गया है। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में सभी बातों का उल्लेख है साथ ही सभी दस्तावेज हमारे पास उपलब्ध है। इधर ग्रामीणों ने बताया कि कलेक्टर रायपुर सहित जनपद पंचायत तिल्दा में पूर्व सरपंच राधे लाल निषाद के ऐसे कई भ्रष्टाचार की शिकायतें की गई है परंतु कोई कार्यवाही आज तक नहीं हुई है। जनपद पंचायत तिल्दा के सीईओ राजेंद्र पांडे ने पूछने पर उन्होंने कहा कि दिखवाता हूं, उनसे कहा गया कि सूचना के अधिकार के तहत निकाली गई जांच प्रतिलिपि सहित ग्रामीणों के लिखित शिकायत भी आपके पास कार्यालय में दी गई है। जहां सीईओ ने कहा कि फाइल निकलवा कर जांच करता हूं। ग्रामीणों नें तत्काल जांच कर पूर्व सरपंच खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।