छत्तीसगढ़

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में १४० परीक्षार्थी शामिल

तिल्दा। जवाहर नवोदय चयन परीक्षा ३० अप्रैल शनिवार को आयोजित हुआ। जिसमें परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायखेड़ा में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए २६४ परीक्षार्थी में १४० शामिल हुए जबकी १२४ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। इस प्रकार ५३% परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार ५३% परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहें।

केंद्रध्यक्ष जीके वर्मा ने बताया कि परीक्षार्थीयों की उपस्थिति ११ बजे प्रशन पत्र वितरण ११:१५ से १:३० तक आयोजित किया गया। परीक्षा केंद्र में २३ परीक्षा कक्ष बनाए गये थे। जिसमें मौसम को ध्यान में रखते हुए पेयजल की व्यवस्था और पंखो कि व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। साथ ही साथ पार्किंग के लिए शासकीय मिडिल स्कूल परिसर को बनाया गया था। गर्मी को ध्यान में रखते हुए पालको के ठहरने के लिए भी कमरे आरक्षित रखे गये थे, जिसपर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button