श्री राम रैली अभनपुर मे शामिल हुए डॉ गोविंद साहू
अभनपुर। श्री राम रैली बजरंग दल के नेतृत्व मे अभनपुर विधान सभा मे श्री राम के जयकारो एवं भगवा ध्वज के झंडों के साथ श्रीराम शोभायात्रा भगवान श्री राम हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ,श्री रामचंद्र 14 वर्ष के वनवास काट के जीवन काल में अनेक प्राकृतिक सामाजिक आर्थिक जीवन व्यतीत किए हैं ।
जिसमें उसके जीवन के अनुकूल जो परिवार के प्रति प्रेम निष्ठा भाव और जो पिता के प्रति जो उसका लगन और जो मुखिया का आदेश घर में होता है, उसे पालन करते हुए श्री रामचंद्र अपने 14 वर्ष के वनवास काटकर जब अयोध्या वापस लौटे ऐसा पर्व के रूप में जन्म लिया उस दिन को सब याद करके उस एक पर्व दीपावली के रूप में मनाया जाता है, अंधकार को दूर भगाने का और प्रकाश लाने का संकल्प लेते है एक ऐसा दिन है इस दिन श्री रामचंद्र अयोध्या में आकर अयोध्या मान सम्मान बढ़ाएं , सबके मन में खुशी उमंग के साथ इस दिन को याद किया जाता है ।डॉ गोविंद साहू ने कहा श्री राम चंद्र भगवान का जो संदेश है उसको मानो उस संदेश को आगे बढ़ाओ बिल्कुल समाज परिवार प्रदेश और देश का उन्नति और विकास कोई नहीं रोक सकता, मार्ग सबका एक हैं और समय के अनुसार जन्म लेने वाला रूप अलग-अलग है लेकिन रास्ता और जो संदेश सबका एक ही है ।
जीवन में शिक्षित बनो संगठित हो और आगे बढ़ो इस पर्व हिंदू नव वर्ष में ही कामना करता हूं, घर परिवार समाज के साथ छत्तीसगढ़ की जनता प्रदेश की जनता और देश की जनता का खुशाली की कामना करते हुए श्री राम रैली शोभा यात्रा का जयकारों के साथ मनाया ।
उक्त श्री राम रैली में उत्पल साहू, भजन देवांगन, वासु अग्रवाल ,अनिल साहू, गौरव सिंह, अशोक यादव ऐसे विभिन्न कार्यकर्ताओं के साथ सम्मिलित हुये।