छत्तीसगढ़
सरगुजा में विश्वास या अंधविश्वास : आकाशीय बिजली की चपेट में आया युवक, डॉक्टर के पास ले जाने के बजाय गांववालों ने लगाया गोबर का लेप
सरगुजा। प्रदेश में अचानक बदले मौसम और आंधी-तूफान ने लोगों के जन-जीवन को प्रभावित किया है। वहीं इस बीच जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद मौजूद ग्रामीणों ने उसे अस्पताल ले जाने के बजाए गोबर का लेप लगा दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक़ बीते सोमवार की शाम महेशपुर निवासी एक 18 वर्षीय युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने अस्पताल ले जाने के बजाए उसके शरीर में गोबर का लेप लगा दिया। लेकिन, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
वहीं मौके पर पहुंची एम्बुलेंस 108 के स्टाफ ने युवक के शरीर से गोबर का लेप हटाकर मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर लाया गया। जहाँ डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।