छत्तीसगढ़

एम बी सी के वितरक शाखा 10 के अंतिम छोर के ग्रामों में पहुंचा निस्तारी पानी

रायपुर । मांढर शाखा नहर से निकली 13 किलोमीटर लंबी वितरक शाखा नहर के अंतिम छोर के ग्राम पिपरहट्ठा व सिवनी में तालाब भरने निस्तारी पानी पहुंचने के बाद तालाब भरना शुरू हो गया है पर इसी वितरक शाखा में दरबा के पास से निकले सोनपैरी माइनर के पहले ग्राम सोनपैरी से आगे यह पानी प्रभावी रुप से आगे नहीं बढ़ पाया है जबकि आगे के 3 ग्राम कुटेसर , तोडगाव व बड़गांव पानी पहुंचने की न केवल बाट जोह रहा है वरन् सोनपैरी सहित इन ग्रामों के पंचायत प्रतिनिधि पानी ले जाने विभागीय अमला के अभाव में माइनर में कवायद कर रहे हैं । इधर रायपुर जिला जल उपभोक्ता संस्था संघ के अध्यक्ष रहे भूपेन्द्र शर्मा ने इस वितरक शाखा नहर का निरीक्षण कर इसमें लाइनिंग में हुये टूट – फूट व जगह – जगह आवागमन के लिये बनाये गये रास्ते की वजह से पानी के बहाव प्रभावित होने की ओर संबंधित विभागीय अनुविभागीय अधिकारी एम बोरकर का ध्यान आकृष्ट कराते हुये फिलहाल प्राथमिकता के आधार पर निस्तारी पानी देने के बाद कमांड एरिया में आने वाले ग्रामों के जनप्रतिनिधियों की बैठक व सुझाव ले पानी के बहाव में बाधक बने समस्याओं का स्थायी समाधान निकालने का आग्रह किया है ।

ज्ञातव्य हो कि इस वितरक शाखा से ग्राम कुरुद , नकटा , दरबा , बकतरा , गोढ़ी , सिवनी व पिपरहट्ठा को तथा इससे निकले माइनर से सोनपैरी , कुटेसर , तोडगाव व बड़गांव को पानी मिलता है । मांढर शाखा नहर में बीते कुछ दिनों से पानी का गेज बढ़ने के बाद इस वितरक शाखा में भी पानी का डिस्चार्ज बढ़ा है जिसकी वजह से पानी अंतिम छोर के ग्रामों में पहुंच तालाब भरने का काम शुरू कर दिया है । इधर बीते वर्षों में गोढ़ी से आगे सिवनी व पिपरहट्ठा तक प्रभावी पानी पहुंचने में कठिनाईयों की जानकारी मिलने पर श्री शर्मा ने गोढ़ी के सरपंच गोपाल धीवर से गोढ़ी के‌ दिलीप बैस व पिपरहट्ठा के परमानंद ठाकुर के‌ साथ मुलाकात कर चर्चा की जिस पर उन्होंने अपने पंचायत क्षेत्र के‌ सीमारेखा में पड़ने वाले नहर शाखा से पानी की बर्बादी न होने देने व अंतिम छोर के ग्रामों तक पानी पहुंचाने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुये सतत् निगरानी का आश्वासन दिया ।

सिवनी के सरपंच पुरुषोत्तम धीवर व पिपरहट्ठा के सरपंच बीरसिग वर्मा पहुंचे पानी से अपने अपने ग्राम के तालाब को भरने ग्रामीणों के सहयोग से सक्रिय हैं । इधर आज मंगलवार की सुबह श्री शर्मा ने माइनर क्षेत्र के‌ ग्राम बड़गांव के सरपंच श्रीमती रामबती मुरारी यादव , तोडगाव के सरपंच संतोष बांसवार , कुटेसर के सरपंच श्रीमती कामिनी लक्ष्मण यादव से चर्चा कर विभागीय मैदानी अमला की कमी की ओर ध्यानाकृष्ट कराते हुये आपसी सामंजस्य स्थापित कर पानी लाने व संबंधित अमीन पतिराम साहू का सक्रिय सहयोग करने का अनुरोध किया । अपरान्ह बाद इनके अगुवाई में ग्रामीण निस्तारी पानी लाने माइनर में हुये टूट-फूट की अस्थायी मरम्मत व साफ सफाई में जुटने के साथ साथ माइनर में पानी लाने व सतत चौकसी कराने के प्रयास में जुट गये हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button