बड़े धूमधाम से मनाया गया श्रीआदिनाथ भगवान का पारणा महोत्सव
रायपुर। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर, रायपुर राजधानी के बड़े मंदिर के बड़े बाबा देवाधिदेव मूलनायक 1008 श्री आदिनाथ भगवान की पारणा महोत्सव अक्षय तृतीया को बड़े धूमधाम से मनाया गया।
श्री दिगम्बर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड रायपुर में आज मुख्य कार्यक्रम के अन्तर्गत मूलनायक वेदी की तीनों प्रतिमा पर छत्र चढ़ाया गया। तदुपरांत मंदिर में ध्वजा चढ़ाने का कार्य किया गया, मूलनायक प्रतिमा पर स्वर्ण कलश से प्रथम मस्तकाभिषेक करने का सौभाग्य श्री अरहं संजय जैन सतना, दक्ष जैन,महेंद्र जैन चूड़ी वाला परिवार, प्रदीप जैन चाइल्ड केयर परिवार, आशीष जैन चिरमिरी वाले को मिला , उपस्थित इंद्रो द्वारा 108 कलशों से प्रभु की प्रतिमा पर मस्तकाभिषेक किया गया।कार्यक्रम पश्चात गन्ने के रस का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री नरेंद्र गुरुकृपा ,प्रभात, भरत जैन ट्रस्टी गण अध्यक्ष संजय नायक,सचिव राजेश रज्जन , कोषाध्यक्ष लोकेश जैन , उपाध्यक्ष श्रेयश जैन, विजय जैन , नीरज जैन कार्यकारिणी के सभी सदस्य , टैगोर नगर मंदिर के अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन , शिशिर जैन नितिन जैन ,शंकर नगर से प्रियेश जैन आशीष जैन , अजीत जैन पारस आदि समाज के अनेक गणमान्य सदस्य, महिला मंडल की महिलाएं एवं सभी वर्ग के लोग उपस्थित रहे।
वेदी में अभिषेक की व्यवस्था इंजी. राजीव जैन ने की, उपरोक्त जानकारी प्रचार प्रसार टीम के प्रणीत जैन, राजीव जैन ने दी है।