चपरीद में मिट्टी की पूजा कर लिया शपथ
आरंग। महानदी के तट पर बसे चपरीद गॉव में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक अक्ति त्योहार के अवसर पर मिट्टी और धरती की पूजा कर पर्यावरण को स्वस्थ रखने का शपथ लिया गया। अक्ति त्योहार में समस्त किसान गॉव के रक्षक ठाकुर देव का पूजा कर अन्न अर्पण करते हैं ततपश्चात अपने खेतों में इसी अन्न का छिड़काव कर पूजा कर धरती के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं। छत्तीसगढ़ शासन ने इस बार समस्त समस्त ग्राम पंचायतों में मिट्टी पूजन दिवस मनाने का पहल किया है। जिसका चपरीद गॉव में पालन करते हुए जनप्रतिनिधि व ग्रामीण एकजुट होकर इस कार्यक्रम में भाग लिए।
इस मिट्टी पूजन कार्यक्रम में योगेन्द्र याद साहू जनपद सदस्य पुनीत साहू सरपंच कलीराम साहू गौठान समिति अध्यक्ष हरमोहन बांधे सचिव तथा पंचगण एवं ग्रामीण गज्जू राम यादव तिजु साहू हितेश साहू नोहर साहू घासु साहू लवकुमार साहू जीवन खण्डेलवाल राजकुमार साहू डोमन यादव उपस्थित रहें।