रायपुर । संपन्न ईद व अक्ति त्यौहार की वजह से व्यस्तता से छुटकारा पाने के बाद सक्रिय मंदिरहसौद थाना अमला ने थाना प्रभारी विरेन्द्र चंद्रा के निर्देश पर आज गुरुवार को ग्राम नारा व ग्राम कुंडा में दबिश दे 2 शराब कोचिये शराब सहित हत्थे चढ़ गये । इन दोनों कोचियों के पास से 5 लीटर से अधिक शराब जप्त होने की वजह से इन्हें गैर जमानतीय अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।
ज्ञातव्य हो कि अवैध शराब व गांजा बिक्री की वजह से ग्रामीण माहौल बिगड़ने से त्रस्त ग्राम नारा के पंचायत प्रतिनिधियों ने बीते 2 मई को सरपंच हेमंत चंद्राकर व उपसरपंच कोमल वर्मा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल सहित थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा था । सक्रिय थाना अमला ने आज ग्राम नारा में दबिश दे 23 वर्षीय धर्मेंद्र साहू को 32 पौव्वा शराब के साथ रंगे हाथ धर दबोचा । थाना अमला को दूसरी सफलता ग्राम कुंडा में मिली । दबिश में यहां के एक युवक 24 वर्षीय कुलेश्वर पिता ईश्वरी 32 पौव्वा शराब के साथ सपड़ में आया ।
बतलाया जाता है कि ग्राम पंचायत टेकारी के आश्रित ग्राम कुंडा में बीते कुछ समय से दो – तीन युवाओं द्वारा अवैध शराब बेचे जाने की शिकायत ग्रामीणों को मिल रही थी जिसकी वजह से दोनों ग्राम का माहौल खराब हो चला था । शिकायत पर किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने कुंडा के ग्रामीण सभा अध्यक्ष हेमंत कश्यप व सरपंच नंदकुमार यादव को इन्हें समझाईश देने का आग्रह किया था ।
बतलाया जाता है कि इनके समझाईश का इन पर कोई असर न होता देख बीते कल बुधवार को ग्रामीणों ने कोतवाल से ग्राम में अवैध शराब न बेचने संबंधी मुनादी भी करवाया था । मुनादी के बाद भी कोई असर न होने की जानकारी मिलने पर श्री चंद्रा के निर्देश पर आज पुलिस अमला कुंडा पहुंच दबिश दी तो कुलेश्वर शराब सहित हत्थे चढ़ गया । यहां के संदेही दो और युवकों को पुलिस द्वारा समझाईश देने की जानकारी मिली है । इधर शराब सहित पकडाये इन दोनों युवकों को अपरान्ह बाद। न्यायालय में पेश किया गया जहां से इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।