छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना, बोले गौठान की हालत बदतर है और यहां एक भी गाय नहीं

रायपुर। प्रदेश के पूर्व सीएम और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनादगांव जिले के टेड़ेसरा गांव समयदानी कार्य विस्तार योजना के तहत जन सम्पर्क में पहुचे और गाँव मे जन सम्पर्क कर ग्रामीणों से मुलाकात की।

इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डां रमन सिंह ने प्रदेश के भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण रविशंकर विश्वविद्यालय में कुर्की हो रही है प्रदेश सरकार प्रबंधन और हर मामले में विफल रही है साथ ही नरवा घुरवा बाड़ी पर भी पूर्व मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं अपने विधानसभा के सबसे बड़े गांव टेडेसरा के गौठान में खड़ा हूं जहां गौठान की हालत बदतर है और यहां एक भी गाय नहीं न पीने के पानी की व्यवस्था है ना ही अन्य सुविधा है सिर्फ पैरा को रख दिया गया है और गांव वालों की शिकायत लगातार मिल रही।

पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा की टेड़ेसरा भाजपा का शक्ति केंद्र है जहा पर 8 बूथ है जहा विस्तरको और सायबर विस्तारको और बूथ के इंचार्ज के साथ साथ क्रियाशील कार्यकर्ताओ के साथ गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई साथ ही प्रदेश सरकार के साढ़े तीन साल असफलता और भाजपा के पिछले १५ सालो के काम के और मोदी जी के कामो बारे में जानकारी और पाम्पलेट बाटने और मोदी जी के 8 सालो की जानकारी लोगो को दे रहे।

उन्होंने कहा की आज गोठनो से जुड़े महिला स्व सहायता समूहों को और गोबर बेचने वाले लोगो को दो ढाई साल से पैसा नहीं मिला है ऐसे ही रोजगार गारंटी योजना के तहत कोईकाम नहीं चल रहा है ,नरेगा में किसी को रोजगार नहीं मिल रहा है कहा की मैंने गांव में बैठकर पूछा की नरुवा घुरुआ बाड़ी योजना का फायदा मिला तो किसी ने नहीं कहा की इस योजना का लाभ मिला है ये योजना सिर्फ दिखावा है , प्रदेश में विकास रुका हुआ है।

पूर्व सीएम ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की जिस कालेज में पढ़े है वो कालेज आज कुर्की होने के कगार पर है, रविशंकर विश्वविद्यालय में कुर्की हो रही है,प्रदेश सरकार विफल रही है हर मोर्चे पर प्रदेश सरकार की गलत नीति के कारण प्रदेश का बुरा हाल है।

पूर्व सीएम ने कहा की टेड़ेसरा गांव के गौठान में गया जहा पर गांव के एक भी मवेशी नहीं है ,पिछले दो सालो से गौठान में एक भी गाय नहीं है ,जहा पानी नहीं है ,ये कैसा गोठान बना है वर्मी कम्पोस्ट की जगह मिटटी भरी हुई है ,टेड़ेसरा गोठान में सिर्फ गाय की तस्वीर है बाकि कुछ नहीं है ऐसा ही हाल पुरे प्रदेश के गौठानों का है।

भूपेश बघेल के कोरोना महामारी में देश के अंदर डब्लूएचओ के रिपोर्ट के अनुसार लगभग 4 मिलियन से ज्यादा की मौत के आकड़े पर ब्यान की मोदी देश से माफ़ी मांगे और कोरोना महामारी को रोकने में नाकाम के ब्यान पर पलटकर करते हुए कहा की कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है अनर्गल बाते कांग्रेस करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button