क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में दामिनी की मौत के बाद अब तक इंसाफ नहीं, ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप

कुरुद। नवविवाहिता दामिनी की संदिग्ध हालातों में मौत के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक साल भर पहले ससुराल बानगर आयी दामिनी की फांसी लगाने से मौत हो गई थी। पुलिस जांच के बावजूद अब तक कार्यवाही नहीं हुई है। जबकि मृतिका के परिजनों ने दामाद सहित उनके माता- पिता, बहन व अन्य पर हत्या का आरोप लगाया और जांच की मांग एसपी से की है।

मृतका के पिता द्वारिका राम साहू ग्राम जवईबांधा, मौसा शिवराम साहू, जीजा लोकेश साहू एवं प्रीतम साहू आदि ने एसपी को की गई शिकायत की प्रति दिखाते हुए बताया कि दामिनी साहू 21 साल की शादी बीते वर्ष 19 मई 2021को सामाजिक रीति रिवाज से ग्राम बानगर निवासी जितेश साहू पिता पवन साहू के साथ हुआ था। शादी के तीन माह बाद पति, सास ससुर ननन्द ने दहेज में मोटरसाइकिल लेकर नहीं आई हो कहकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। यहां तक कि दामिनी के गहने को उसे पहनने से मना करते थे। जिसकी जानकारी दामिनी ने मायके आने पर अपनी मां को दी थी।

परिजनों ने बताया कि यहां तक उनके ऊपर चरित्रहीन का आरोप लगा प्रताड़ित कर रखने से भी इंकार कर दिया गया था। लेकिन सामाजिक लोगों के समझाने के बाद वह ससुराल में रह रही थी।

इसी दौरान दामिनी पांचमाह की गर्भवती हो गई। 2 अप्रैल 22 को अचानक उनके भाई कमलेश के मोबाइल पर कॉल आया किदामिनीने घर में फांसी लगा ली थी। जिसे सिविल अस्पताल कुरूद लेकर आये हैं। जहां उसकी मौत हो गई है. जब मायके से परिजन पहुंचे तो गले का निशान देख मामला संदिग्ध लग रहा था। परिजनों ने ससुरालियों पर गला घोंट हत्याकर उसे आत्महत्या का रूपदेने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस निष्पक्ष जांच की बात कर रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button