विधायक जीते मात्र दो वोट से प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव
रायपुर। चन्द्रनाहू क्षत्रिय कुर्मी चन्द्राकर समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश के केन्द्रीय प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चन्द्राकर छात्रावास डंगनिया रायपुर में चुनाव हुआ सम्पन्न संसदीय सचिव महासमुंद विधायक विनोद सेवन लाल चन्द्राकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वतन चन्द्राकर से बहुत ही कड़े टक्कर से मात्र 2 वोट से चुनाव जीते विधायक महासमुंद को 28 मत प्राप्त हुआ ।
तथा वतन चन्द्राकर आरंग को 26 मत मिला व दिनेश चन्द्राकर कुरूद को 5 मत मिला, वही महामंत्री पद के लिए हिम्मत चन्द्राकर आरंग ने कुंदन चन्द्राकर दुर्ग से 14 मतो से चुनाव जीते व उपाध्यक्ष पद के लिए तारेन्द्र चन्द्राकर कुरूद निर्विरोध निर्वाचित हुए व उपाध्यक्ष(महिला) सविता चन्द्राकर रायपुर ने ममता चन्द्राकर कुरूद से 4 मतों से चुनाव जीते व कोषाध्यक्ष पद के लिए सतीश लाल जी चंद्रवंशी कवर्धा निर्विरोध निर्वाचित हुए व संगठन मंत्री पद के लिए नरेश चन्द्राकर बेमेतरा ने पवन चन्द्राकर आरंग से 16 मतों से जीते…पूरी चुनाव की प्रक्रिया 1 महीने तक चली जिसमे 5 राज के 13 जिले के कुल 60 प्रतिनिधियों ने चुनाव में अपने मत का उपयोग किया।