राजधानी पुलिस ने चलाया अभियान,75 आरोपियों को जेल,अलग-अलग मामलों में 86 लोगों पर कार्रवाई
रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में रायपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई अभियान चलाया। शहर की शांति व्यवस्था भंग करने वाले चाकूबाजों व उत्पातियों, अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।
अभियान में विभिन्न अपराधी कृत्यों में शामिल 75 आरोपियों को जेल भेजा गया। 58 उत्पातियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा में कार्रवाई की गई। 14 अवैध शराब विक्रेताओं व खुले स्थान में शराब बेचने वालों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। 14 आरोपियों के खिलाफ धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने धमकाने वाले उत्पात करने वाले लोगों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
समस्त राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में थाना प्रभारियों ने अपने थाना के बलों सहित साइबर सेल की टीम के साथ अड्डेबाजी करने वालों, उत्पात करने वालों, बदमाशों, शांति व व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया। रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा।