छत्तीसगढ़
सरगुजा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़िया अंदाजः जमीन पर बैठकर चेच भाजी, बरा और आम के चटनी का लिया स्वाद..
सरगुजा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के सातवें दिन सरगुजा (अम्बिकापुर) जिले के विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा के ग्राम करजी पहुंचे। उन्होंने करजी के ग्रामीणों के साथ जमीन में बैठकर चूल्हे में पकाया गया ठेठ सरगुजिया खाने का स्वाद लिया।
ग्रामीणों के बीच जमीन में सीएम का छत्तीसगढ़िया अंदाजः उड़द के बरा और आम के चटनी का उठाया लुत्फ
मुख्यमंत्री ग्राम करजी के अवधेश प्रजापति के घर पहंुचे और वहां ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया। प्रजापति परिवार ने मुख्यमंत्री बघेल को मिट्टी के चूल्हे पर बने ठेठ सरगुजिया भोजन परोसा। उन्होंने चेंच भाजी (लकड़ा) की रस्सेदार सब्जी, उड़द दाल का बारा (बड़ा), जवाफूल चावल, अरहर दाल, आम की चटनी और पापड़ का स्वाद लिया।