छत्तीसगढ़

इस जिले में कभी 8 गायों से की थी डेयरी की शुरुआत, आज गोबर बेचकर कमा रहे लाखों…

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एक आम डेयरी चालक ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसके बारे में सुनकर आश्चर्य तो होता ही है साथ ही में कुछ अच्छा कर जाने की प्रेरणा भी मिलती है। जी हां, मुंगेली के प्रेम आर्य ने केवल गायों के गोबर को बेचकर 18 लाख रुपए कमाए हैं और यह कार्य छत्तीसगढ़ में चल रही गोधन न्याय योजना(Godhan Nyay Yojana)से संभव हो पाया है। आर्य ने 20 जुलाई 2020 से अब तक कुल 18 लाख 15 हजार 380 रुपए का गोबर बेचा है।

छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है जो 2 रुपए किलो में किसानों और डेयरी चालको से गोबर खरीद रहा है। गो पालक प्रेम आर्य ने बताया कि यह कार्य उन्होंने 2016 से 8 गायों के साथ शुरू किया था और उनके पास कुल 110 गाय हैं। उन्होंने बताया कि गोधन न्याय योजना(Godhan Nyay Yojana) के पहले उन्हें घाटे का सामना करना पड़ जाता था। पर इस योजना के आने से उन्हें राहत मिली है।

 

कुल 110 गायों वाली इस डेयरी में रोज एक ट्रैक्टर गोबर ट्राली में भरकर बिकने जाता है। उन्होंने बताया कि इस व्यवसाय में इस योजना के बाद से उन्हें काफी लाभ हुआ है। प्रेम जी का 2024 तक 500 गायों को रखने का लक्ष्य है उनका कहना है कि इस काम में बहुत मेहनत की जरूरत होती है लेकिन सौभाग्य की बात है कि उन्हें गौ माता की सेवा करने का अवसर मिला है। गोबर की खरीदी के कारण अब वे 35 से 40 हजार बचा पाते हैं।

नए लोगों को मिल सकता है इस योजना से रोजगार
प्रेम बताते हैं कि गोबर की खरीदी होने की वजह से डेयरी का काम एक अच्छा रोजगार बन सकता है। हमारे लिए गाय देवी समान है। मैंने बाद में 32 गाय लेने के लिए बैंक से लोन लिया।

मैं हर महीने इसकी 56 हजार रुपए कि किश्त अदाकर रहा हूं। कोई भी बेरोजगार युवा बैंक से लोन लेकर इस काम को कर सकता है। सेवा भाव से इस काम की हमने शुरूआत की थी। अब मेरा सपना है कि हम 500 गायों के साथ गौ सेवा के इस काम को आगे ले जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button