इस जिले में पहले बीवी पर टंगिये से किया वार, जमकर पीटा, फिर जंगल जाकर लगा ली फांसी…
रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के सांगरा गाँव में तेंदूपत्ता तोड़ कर लौट रही महिला पर उसके पति ने टंगिये से वार कर लहूलुहान कर दिया, उसके साथ जमकर मारपीट भी की और जंगल की ओर जाकर फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के मुताबिक सांगर गांव का रहने वाला गोपाल मंझवार(45) की मानसिक स्थिति पिछले 4 महीने से ठीक नहीं थी। वह अपनी पत्नी से रोज झगड़ा किया करता था। कुछ दिन पहले वह ठीक हो गया था। मगर 4 दिन पहले से फिर से वह बीमार हो गया। इस बीच रविवार को वह अपनी पत्नी करम (40) और 2 बच्चों के साथ जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गया था।
जंगल की और गए ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो घटनास्थल पहुंचकर उन्होंने महिला को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान महिला ने भी दम तोड़ दिया।