छत्तीसगढ़

थाना में शिकायत के साथ पुनः माइनर मरम्मत , निस्तारी पानी तोडगांव – बड़गांव पहुंचा

आरंग। माइनर में बार – बार तोड़फोड़ कर निस्तारी पानी‌ को सोनपैरी से आगे न बढ़ने देने की मंदिरहसौद थाना में शिकायत के बाद एक बार फिर माइनर में जगह – जगह हुये तोड़फोड़ को अस्थायी रुप से मरम्मत कर व माइनर में पानी के बहाव को अवरूद्ध करने वाले व्यक्तिगत फार्म हाउस जाने के लिये पाइप डाल बनाये गये रपटा को तोड़ सिंचाई अमला ने पानी को कुटेसर सहित अंतिम छोर के ग्राम तोड़गांव व बड़गांव पहुंचाने में आज सोमवार को पूर्वान्ह सफलता हासिल कर ली है वहीं शिकायत पर थाना अमला ने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुये गश्ती के साथ – साथ ग्रामीणों को आगाह किया है कि माइनर में तोड़फोड़ कर पानी के प्रवाह में बाधा खड़े करने वालों के अपनी हरकतों से बाज न आने पर बख्शा नहीं जावेगा । इधर आज तक पानी की बाट जोह रहे तीनों ग्रामों के ग्राम प्रमुखों ने आपस में बैठक कर माइनर का चौकसी करने का निर्णय लिया है ।

ज्ञातव्य हो कि निस्तारी समस्या के मद्देनजर गंगरेल का पट खोल निस्तारी पानी देने व ग्रामों के कम से कम‌ एक तालाब में आसन्न 15 जून तक के लायक पानी भरने व आवश्यकता पर विभागीय अनुविभागीय अधिकारी के अनुमति से एक और तालाब भरने के शासन के निर्देश जारी किया गया है । मांढर शाखा नहर के वितरक शाखा 10 से निकले माइनर नंबर 1 के शुरुआती ग्राम सोनपैरी में बीते 20 दिनों से पानी आने व 2 तालाबों के भर जाने के बाद भी पानी इस गांव से आगे नहीं बढ़ रहा था ।

आगे के ग्रामों की निस्तारी समस्या को अनदेखा कर यहां के एक और तालाब व मुरूम खुदायी से तालाब का शक्ल ले चुके 3 – 4 खदानों को भरने जगह-जगह माइनर को काट दिया जाता था व मनाही तथा मरम्मत के बाद भी यह हरकत बार – बार दुहराया जा रहा था । इस स्थिति को देखते हुये संबंधित अनुविभागीय अधिकारी सिंचाई मधु बोरकर ने बीते कल शनिवार को मंदिरहसौद थाना प्रभारी विरेन्द्र चंद्रा को एक शिकायती पत्र सौंप वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुये बाधा खड़ी करने वाले अज्ञात तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने की आग्रह के साथ अंतिम छोर के ग्रामों तक पानी पहुंचाने सहयोग का आग्रह किया था व अपने अधीनस्थ समयपाल भजमन जगत को एक बार फिर माइनर मरम्मत का आदेश दिया था ।

कल जे सी बी न मिलने की वजह से आज भोर होते ही जे सी बी लगवा तोड़फोड़ किये गये जगहों का अस्थायी रुप से अवरोधक खड़ा करवाने के साथ-साथ पानी के प्रवाह में बाधक बन रहे अनाधिकृत रूप से बनाये गये एक रपटा को भी ग्राम तोडगांव के ग्रामीण सभा अध्यक्ष गणेशराम वर्मा , कुटेसर के सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव , रायपुर जिला जल उपभोक्ता संस्था संघ के अध्यक्ष रहे भूपेंद्र शर्मा व ग्रामीणों की‌ उपस्थिति में अपरान्ह होते-होते तोड़ा गया । इसके आगे माइनर में किये जाने वाले छुटपुट मरम्मत कार्य को तोड़गांव व बड़गांव के ग्राम प्रमुखों ने शीध्र आज ही करवा लेने की जिम्मेदारी ली ।

मरम्मत व बाधा के हटते ही पानी तेज से कुटेसर के साथ – साथ तोडगांव व बड़गांव पहुंच गया व तालाब में पानी भरना शुरू हो गया है । इधर श्री शर्मा के पहल पर बड़गांव के निवासी पूर्व जनपद अध्यक्ष मुरारी यादव की मौजूदगी में उनके निवास में बड़गांव के सरपंच प्रतिनिधि गजानंद यादव , कुटेसर के सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव व तोड़गांव के ग्रामीण सभा अध्यक्ष गणेशराम वर्मा की संपन्न बैठक में तीनों ग्रामों द्वारा संयुक्त रूप से दिन-रात माइनर चौकसी का निर्णय लिया गया । इधर शिकायत प्राप्त करते ही श्री चंद्रा ने थाना अमला को समय-समय पर गश्ती करने का आदेश देते हुये गैरजिम्मेदार तत्वों को हरकतों से बाज आने अथवा पुलिसिया कार्यवाही की चेतावनी दी है ।

संबंधित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता कृष्णा वर्मा ने आश्वासन के बाद भी संबंधित तहसीलदार द्वारा पटवारियों व कोतवालो को अभी तक सक्रिय न किये जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुये तहसीलदार से इन्हें सक्रिय करने व कोतवालो से बाधा उत्पन्न करने वालों पर कार्यवाही के संबंध में सभी संबंधित ग्रामों में मुनादी कराने का भी आग्रह किया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button