कोरबा में हुआ भीषण सड़क हादसा, 15 बारातियों से भरी पिकअप वाहन पलटी, 2 लोगों की…
कोरबा। देर रात जिले के पाली क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बारातियों से भरी पिकअप पेड़ से टकराकर पलट गई जिसमे सभी बाराती घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस पिकअप में 15 बाराती सवार थे। सभी को चोट आई है वहीँ 2 बारातियों की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि पाली थाना अंतर्गत सिलयारी गांव के नरेंद्र यादव की शादी मंगलवार काे बालकाे नगर में थी। जिसके लिए बाराती अलग-अलग वाहन में गए थे। देर रात बारातियों की गाड़ी लाैट रही थी। जिसमें डीजे लेकर लाैट रहे पिकअप सीजी-12-बीसी-5195 में 15 बाराती थे।
रात 2 बजे पिकअप गांव पहुंचने से 2 किमी पहले सिलयारी-रगाेले मार्ग के माेड़ पर सड़क किनारे महुआ पेड़ से टकराकर पलट गई। जिससे पिकअप में सवार रामप्रसाद, बिसाहू राम, टनकार दास, अश्वनी कुमार, शिव सिंह, निर्मल दास, राम प्रसाद, प्रवीण कुमार समेत 15 लाेग अंदर दब गए। जाे सिलयारी व करतली समेत आसपास गांव के थे।
जहां पिकअप में दबे हाेने पर उठाए बगैर घायलों को निकाल पाना संभव नहीं था। ऐसे में देर रात 112 की टीम ने पास के गांव से एक्सीवेटर की व्यवस्था की। एक्सीवेटर से पिकअप काे उठाकर सभी काे निकाला गया, जिन्हें पाली के सामुदायिक केंद्र पहुंचाया गया, जहां 2 की स्थिति गंभीर है।